ओलंपिक पदक विजेता अमन सेहरावत पर 1 साल का बैन, WFI ने लिया कड़ा फैसला

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले रेसलर अमन सेहरावत को एक साल के लिए निलंबित कर दिया है। इसके तहत अमन अगले एक साल तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय किसी भी कुश्ती कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। अमन ने पिछले साल 21 साल 24 दिन की उम्र में ओलंपिक मेडल जीतकर सबसे कम उम्र में भारत के ओलंपिक मेडलिस्ट बनने का रिकॉर्ड बनाया था।

बैन का कारण:
अमन को सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लेना था, लेकिन इवेंट से एक दिन पहले उनका वजन 1.7 किलो अधिक पाया गया, जिसके कारण उन्हें बिना खेले अयोग्य करार दिया गया। WFI ने अमन को “कारण बताओ नोटिस” 23 सितंबर 2025 को जारी किया था। उनके जवाब को अनुशासन समिति ने असंतोषजनक पाया। मुख्य और सहायक कोचिंग स्टाफ से स्पष्टीकरण लेने के बाद WFI ने कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 1 साल का निलंबन लागू किया।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

Sulahkul