राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार रात बड़ा हादसा हुआ। सावरदा पुलिया के पास खड़े एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक को पीछे से एक टैंकर ने टक्कर मार दी, जिससे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक में रखे करीब 200 गैस सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे और पूरे इलाके में दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक चालक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुका हुआ था, तभी पीछे से एक अन्य टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक में सिलसिलेवार धमाके होने लगे और आग के गोले आसमान में उड़ने लगे। बताया जा रहा है कि धमाकों की आवाजें कई किलोमीटर दूर तक सुनी गईं और आग के गुबार 5 किलोमीटर तक नजर आए।
हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग ने आसपास खड़े वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। एहतियात के तौर पर हाईवे के दोनों ओर करीब एक किलोमीटर तक ट्रैफिक रोक दिया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे को “अत्यंत दुखद” बताया और प्रभावित लोगों की सुरक्षा की कामना की। उनके निर्देश पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। इस भयावह घटना से जयपुर-अजमेर हाईवे घंटों तक जाम रहा और इलाके में अफरा-तफरी मची रही।
