फाइनलाइन आर्ट अकैडमी में ‘बियॉन्ड द ग्रे’ प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन

नई दिल्ली। फाइनलाइन आर्ट अकैडमी में 5 अक्टूबर 2025 को ‘बियॉन्ड द ग्रे’ (Beyond the Grey) इस समूह कला प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ हुआ।संस्थापक आशिष देशमुख और ऑपरेशनल हेड स्नेहल सवडदकर के मार्गदर्शन में तैयार यह प्रदर्शनी कला और सकारात्मक दृष्टिकोण का संगम है।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध कलाकार जयंत गजेरा और फय्याज रशीद खान उपस्थित रहे। सुदर्शना फाउंडेशन की अध्यक्षा संयुक्ता देशमुख ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्रदर्शनी की थीम भिंग (Magnifying Glass) के माध्यम से यह संदेश देती है कि सही दृष्टिकोण से देखने पर ही जीवन के असली रंग दिखाई देते हैं।
छात्रों की रचनात्मक कलाकृतियों को दर्शकों ने खूब सराहा। यह प्रदर्शनी 15 अक्टूबर 2025 तक कला प्रेमियों के लिए खुली रहेगी।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

Sulahkul