हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, शाहरुख खान अब भारत के पहले अरबपति अभिनेता बन गए हैं। उनकी कुल संपत्ति 1.4 अरब डॉलर (करीब 12,490 करोड़ रुपये) आंकी गई है, जिससे वे दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं में शामिल हैं। लेकिन बॉलीवुड का सबसे अमीर व्यक्ति शाहरुख नहीं बल्कि फिल्म निर्माता और उद्योगपति रॉनी स्क्रूवाला हैं। उनकी कुल संपत्ति 1.5 अरब डॉलर (करीब 13,300 करोड़ रुपये) है। स्क्रूवाला ने बिना कभी कैमरे के सामने आए या किसी फिल्म का निर्देशन किए यह मुकाम हासिल किया।
1980 के दशक में टूथब्रश बेचकर अपने करियर की शुरुआत करने वाले रॉनी स्क्रूवाला ने 1990 में यूटीवी की स्थापना की। यूटीवी ने बाद में ‘स्वदेश’, ‘रंग दे बसंती’, ‘जोधा अकबर’ और ‘फैशन’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया। 2012 में डिज्नी ने यूटीवी को करीब 1 अरब डॉलर में खरीदा। इसके बाद उन्होंने आरएसवीपी मूवीज के बैनर तले ‘केदारनाथ’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और हाल ही में ‘सैम बहादुर’ जैसी सफल फिल्में बनाई। हुरुन रिच लिस्ट में मनोरंजन जगत के अन्य नाम भी शामिल हैं। शाहरुख खान सबसे अमीर अभिनेता हैं, जबकि करण जौहर की संपत्ति 1,880 करोड़ रुपये और बच्चन परिवार की 1,630 करोड़ रुपये आंकी गई है।
