Google 27 साल का: छोटे गैराज से बना टेक वर्ल्ड का बेताज बादशाह

नई दिल्ली: Google आज अपना 27वां जन्मदिन मना रहा है। इस मौके पर कंपनी ने अपने होमपेज पर खास Doodle जारी किया है, जिसमें 1998 में लॉन्च हुए गूगल सर्च की झलक और पुराने लोगो को दिखाया गया है। गूगल की शुरुआत 27 सितंबर 1998 को अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों लैरी पेज और सर्जी ब्रिन ने एक छोटे गैरेज से की थी। कुछ ही सालों में यह कंपनी टेक दुनिया की दिग्गज बन गई और Microsoft, Yahoo जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया।

आज Google सिर्फ सर्च इंजन नहीं बल्कि YouTube, Maps, Android, Gemini AI, Google Sheets, Pixel जैसी कई सेवाओं का मालिक है। Android के आने के बाद स्मार्टफोन बाजार तेजी से बढ़ा और Nokia, Blackberry जैसे ब्रांड्स के फीचर फोन बाजार से बाहर हो गए। Google के बिना दुनिया के करोड़ों स्मार्टफोन अधूरے हैं। Google का 27 साल का सफर यह साबित करता है कि छोटे स्टार्टअप भी टेक वर्ल्ड के बेताज बादशाह बन सकते हैं।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

Sulahkul