नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बड़ी सौगात देते हुए BSNL की 4G सर्विस पूरे भारत में लॉन्च की। अब भारत संचार निगम लिमिटेड की 4G सर्विस देश के सभी राज्यों में उपलब्ध है। BSNL का 4G नेटवर्क 98 हजार साइट्स पर रोल आउट किया गया है।
इस नेटवर्क को पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर विकसित किया गया है, जिसमें सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर भारत में ही बनाया गया। 4G नेटवर्क तैयार करने में 37,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इसके साथ ही भारत दुनिया के उन पांच देशों में शामिल हो गया है, जहां स्वदेशी तकनीक पर 4G नेटवर्क काम कर रहा है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि BSNL आने वाले समय में 97,500 और मोबाइल टावर लगाएगी ताकि बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो। BSNL के रिचार्ज प्लान निजी कंपनियों की तुलना में 30-40% सस्ते हैं, जिससे 9 करोड़ यूजर्स को सीधे लाभ मिलेगा। कंपनी 5G सर्विस पर भी काम कर रही है और साल के अंत तक दिल्ली और मुंबई में 5G शुरू कर सकती है।
