93वां वायुसेना दिवस: तीनों सेनाओं के प्रमुख युद्ध स्मारक पहुंचे

भारतीय वायुसेना आज अपना 93वां स्थापना दिवस मना रही है। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के वायुसैनिकों को शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, “वायुसेना दिवस पर सभी वायु योद्धाओं, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई।”
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (X) पर लिखा कि “भारतीय वायुसेना वीरता, अनुशासन और सटीकता की प्रतीक है। उसने आकाश की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन में उल्लेखनीय योगदान दिया है।”

इस मौके पर सीडीएस जनरल अनिल चौहान, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए. पी. सिंह, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सभी हिंडन एयरबेस (गाजियाबाद) पहुंचे, जहां वायुसैनिकों की परेड आयोजित हुई। वायुसेना प्रमुख ने परेड का निरीक्षण किया और वायुसैनिकों से सलामी ली। इस वर्ष फ्लाई पास्ट गुवाहाटी में 9 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। राजधानी क्षेत्र में बढ़ते एयर ट्रैफिक और बर्ड हिट के खतरे को देखते हुए हिंडन में फ्लाई पास्ट रद्द किया गया है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

Sulahkul