कासगंज (यूपी): रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दामाद अपनी ही मां की उम्र की सास के प्यार में पागल होकर इतना अंधा हो गया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह मामला सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला पारसी गांव का है। मृतका शिवानी (24) की शादी वर्ष 2018 में प्रमोद से हुई थी, जो दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। परिजनों के अनुसार, शादी के कुछ महीनों बाद ही प्रमोद के अपनी सास प्रेमवती के साथ अवैध संबंध बन गए थे।
शुरुआत में किसी को इस रिश्ते की भनक नहीं लगी, लेकिन धीरे-धीरे शिवानी के साथ मारपीट और झगड़े बढ़ने लगे। परिवार को शक हुआ और बाद में प्रमोद और सास को आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया। जब मृतका के पिता नारायण सिंह ने इस रिश्ते का विरोध किया, तो प्रमोद ने उन पर भी हमला किया था। बीते दिन शिवानी का शव ससुराल के बरामदे में मिला, जबकि आरोपी पति प्रमोद घर छोड़कर फरार हो गया।
मायकेवालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी। मृतका के दो छोटे बच्चे हैं — एक की उम्र ढाई साल और दूसरे की छह महीने। अब दोनों बच्चों से मां का साया छिन गया है।
पुलिस ने प्रमोद और उसकी सास प्रेमवती की तलाश शुरू कर दी है।
