संगीत जगत को बड़ा झटका: मशहूर सिंगर का 11 दिन बाद निधन

पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का आज निधन हो गया। वे 7 सितंबर को हुए सड़क हादसे के बाद पिछले 11 दिनों से वेंटिलेटर पर थे। हालत में कोई सुधार नहीं होने पर उन्होंने 35 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। हादसा उस वक्त हुआ जब वे पिंजौर-नालागढ़ रोड पर बाइक से जा रहे थे और अचानक दो सांडों से बचने की कोशिश में बोलेरो गाड़ी से टकरा गए। राजवीर ‘काली केमेरो, शानदार’ और ‘मुच्छ ते माशूक’ जैसे गानों से मशहूर थे।
उनके निधन से संगीत जगत और फैंस में शोक की लहर है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

Sulahkul