कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र में पत्नी ने पति को प्रेमिका संग होटल से निकलते हुए पकड़ लिया। विवाद बढ़ा तो पति ने पत्नी को थप्पड़ जड़ दिया। गुस्साई पत्नी ने प्रेमिका की सड़क पर पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद प्रेमिका ने भी महिला को बाल पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक सड़क पर हंगामा चलता रहा। भीड़ जुट गई और पति सब कुछ देखते हुए तमाशबीन बना रहा। वीडियो में पति प्रेमिका से कहता दिखा — “मेरी पत्नी को मारो।” बताया गया कि पति की शादी 2018 में हुई थी और उसका प्रेम संबंध सोशल मीडिया के ज़रिए एक युवती से बना था।
