बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्य में दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की 11 नवंबर को होगी, जबकि चुनावी नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है। बिहार में मुकाबला एनडीए (भाजपा-जदयू गठबंधन) और महागठबंधन (राजद-कांग्रेस गठबंधन) के बीच होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार, बिहार में 7.43 करोड़ मतदाता हैं — इनमें चार लाख वरिष्ठ नागरिक, 14,000 सौ वर्ष पार मतदाता, और 14 लाख नए मतदाता शामिल हैं।
ज्ञानेश कुमार ने बताया कि मतदाता सूची अंतिम रूप में सभी दलों को उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने कहा कि आयोग कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए पारदर्शी चुनाव कराएगा। सभी अधिकारियों को निष्पक्षता से काम करने और जनता के लिए सुलभ रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि फर्जी खबरों या गलत सूचनाओं का तुरंत खंडन किया जाएगा। साथ ही CAPF बलों की तैनाती पहले से की जाएगी ताकि मतदाताओं में विश्वास बना रहे। शराब, नकदी और ड्रग्स की तस्करी पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।
