
झारखंड। रामगढ़ जिले के कर्मा इलाके में एक कोयला खदान का हिस्सा ढह गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे में कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा गैरकानूनी तरीके से कोयले की खनन के दौरान हुआ। कुजू पुलिस चौकी के प्रभारी अशुतोष कुमार सिंह ने बताया, अब तक एक शव बरामद किया गया है। बचाव कार्य जारी है क्योंकि अभी और लोगों के फंसे होने का शक है।
रामगढ़ के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) फैज अक अहमद मुमताज ने कहा, श्हमें सुबह इस हादसे की खबर मिली। हमने एक प्रशासनिक टीम को मौके पर भेजा है ताकि मामले की जांच की जाए और राहत कार्य शुरू हो सके। बचाव दल मौके पर पहुंच चुका है और फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश कर रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी खतरनाक जगहों पर अवैध खनन से बचें। बता दें कि इस इलाके में पहले भी कोयला खदानों में हादसे होते रहे हैं।
