15 Best News Portal Development Company In India

फर्स्ट लेडी मेलानिया को अमेरिका से डिपोर्ट किया जाएगा, ट्रंप की नई नागरिकता स्कीम ने फंसाया

अमेरिका में इन दिनों मेलेनिया ट्रंप को देश निकाला देने की मांग उठ रही है। आखिर अमेरिकी नागरिक अपनी ही फर्स्ट लेडी के लिए देश निकाला क्यों मांग रहे हैंए ये समझने के लिए आपको इसका थोड़ा सा बैकग्राउंड जानना होगा। सबसे पहले आपको बताते हैं कि अमेरिका के एक सामाजिक अधिकार संगठन मूव ऑन ने मेलेनिया ट्रंप को लेकर एक सिग्नेचर कैंपेन शुरू किया। इस अभियान के जरिए मांग उठाई जा रही है कि डोनाल्ड ट्रंप के विदेश मूल के लोगों की नागरिकता खत्म करने की योजना में सबसे पहले मेलेनिया ट्रंप की नागरिकता खत्म होनी चाहिए। इस कैंपेन पर अब तक हजारों साइन हो चुके हैं और ट्रंप विरोधी डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ नेता भी मेलेनिया को देश निकाला देने की मांग कर रहे हैं।
मेलेनिया ट्रंप को देश से बाहर भेजने की मांग के पीछे वजह है अमेरिका के नैचरुलाइज नागरिकों के लिए डॉनल्ड ट्रंप की एक स्कीम इस स्कीम के फेरे में मेलानिया ट्रंप कैसे फंस गईं। आलोचक कह रहे हैं कि अगर ट्रम्प आव्रजन नियमों का लाभ उठाने के लिए प्राकृतिक नागरिकों की जांच करना और उन्हें निर्वासित करना चाहते हैंए तो उन्हें अपनी पत्नी के मामले को अनदेखा नहीं करना चाहिए। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया है कि मेलानिया का जन्म पूर्व यूगोस्लाविया ;अब स्लोवेनियाद्ध में हुआ था और 2006 में वह अमेरिकी नागरिक बन गईं। वह पहली अमेरिकी प्रथम महिला हैं जो प्राकृतिक नागरिक हैं।
हालाँकि यह याचिका मूल रूप से पाँच महीने पहले बनाई गई थीए लेकिन आयरलैंड के एक अख़बार, आयरिश स्टार की एक रिपोर्ट के अनुसारए हाल ही में इसने नए सिरे से गति पकड़ी है। कुछ दिन पहले इस पर 100 हस्ताक्षर थे, लेकिन जब यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई, तब तक यह बढ़कर 6,000 से अधिक हो गई थी। याचिका में मेलानिया ट्रम्प की आव्रजन स्थिति पर सवाल उठाया गया तथा ट्रम्प की आव्रजन नीति की आलोचना की गई।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul