
उत्तर प्रदेश। नोएडा में एक आवासीय सोसाइटी की निर्माणाधीन इमारत से गिरकर 20 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना सेक्टर 126 थानाक्षेत्र के सेक्टर-131 में जेपी विश टाउन सोसाइटी में एक निर्माणाधीन इमारत में हुई। थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बलियान ने बताया कि छत्तीसगढ़ का रहने वाला सुमित सेक्टर 131 में निर्माणाधीन इमारत में मजदूर के रूप में काम करता था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोपहर बाद सुमित अनियंत्रित होकर ऊंचाई से अचानक नीचे गिर गया।
अधिकारी ने बताया कि सुमित को गंभीर हालत में उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजन की शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इसी तरह बीते दिनों ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा देखने को मिला था। दरअसल यहां आसरा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की बिल्डिंग के बेसमेंट में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। इस दौरान खुदाई के वक्त बगल की बिल्डिंग की दीवार ढह गई।
मकान की दीवार ढहने से 3 मजदूरों की मौत
इस हादसे में काम कर रहे 5 मजूदर दब गए। जब वहां लोग पहुंचे और मलबा हटाने का काम शुरू किया गया तोए धीरे.धीरे कर 5 मजदूरों की बॉडी को बाहर निकाला गया। बता दें कि इस हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गईए जबिक दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए थे। बता दें कि पुलिस ने इस घटना के बाद ठेकेदार को गिरफ्तार किया था और एफआईआर भी दर्ज की। मृतकों की पहचान महोबा के सिरसी गांव की रहने वाली अनीताए महोबा के मकरबई की मालतीए महोबा के मकरबई के पुष्पेंद्र के रूप में हुई है।
