
रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर 550 मिसाइलें और शाहिद ड्रोन दागे। कीव में पूरी रात धमाकों की आवाज गूंजती रही। यूक्रेन ने बताया कि इन हमलों में 23 लोग घायल हो गए। इसके अलावा इमारतों को बड़ा नुकसान पहुंचा। यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत करने और यूक्रेन को हथियारों की कुछ खेप रोकने के अमेरिका के निर्णय के कुछ घंटों बाद हुआ।
रूस की वायु सेना ने बताया कि उसने रात भर में यूक्रेन में 550 ड्रोन और मिसाइलें दागीं। इनमें से ज्यादातर शाहिद ड्रोन थे। हमले में 11 मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। कीव में लगातार ड्रोनों की गड़गड़ाहट और विस्फोटोंए मशीन गन की गोलीबारी की आवाजें सुनीं गईं। यूक्रेनी सेना हवाई हमलों को रोकने की कोशिश की। बताया गया कि हमले का मुख्य लक्ष्य कीव था। रूस ने नौ मिसाइलों और 63 ड्रोनों से आठ स्थानों पर सफलतापूर्वक हमला किया। वहीं यूक्रेनी वायु रक्षा ने दो क्रूज मिसाइलों सहित 270 ड्रोनों को मार गिराया। अन्य 208 लक्ष्य रडार से गायब हो गए और माना गया कि वे जाम हो गए हैं। रोके गए ड्रोनों का मलबा कम से कम 33 स्थानों पर गिरा। यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं ने राजधानी कीव के 10 जिलों में से कम से कम पांच में नुकसान की सूचना दी है। सोलोमिंस्की जिले में एक पांच मंजिला आवासीय इमारत आंशिक रूप से नष्ट हो गई। जबकि एक सात मंजिला इमारत की छत में आग लग गई।
स्वियातोशिन्स्की जिले में एक 14 मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। आस.पास के कई वाहनों में भी आग लगी। इसके अलावा गैर.आवासीय सुविधाओं में भी आग लगने की खबरें हैं। उधर शेवचेन्कीव्स्की जिले में एक आठ मंजिला इमारत पर हमला हुआए जिसमें पहली मंजिल को नुकसान पहुंचा। डार्नित्स्की और होलोसिव्स्की जिलों में मलबा गिरने की सूचना मिली।
