
एटा। जलेसर थाना सकरौली क्षेत्र के गांव बारासमसपुर में एक 21 वर्षीय युवती काजल का शव खून से लथपथ अवस्था में कमरे में पाया गया। अज्ञात लोगों द्वारा धारदार हथियार से गले पर हमला कर उसकी हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिसए डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। सीओ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंहए सकरौली एसओ नीता माहेश्वरीए जलेसर सीएचसी सुधीर राघव और अवागढ़ एसएचओ अखिलेश दीक्षित ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
परिजनों के अनुसार, काजल की हत्या बेहद निर्मम तरीके से की गई है। उसके गले पर गहरे जख्म के निशान हैं और उसका शव बेड के पास जमीन पर खून से लथपथ पड़ा मिला। काजल का रिश्ता जिला हाथरस के गांव ऐहन में पक्का हो चुका था और उसकी शादी 7 नवंबर को होने वाली थी। काजल की हत्या से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने किसी भी प्रकार की रंजिश होने से इनकार किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है।
