15 Best News Portal Development Company In India

बेकाबू हुई स्कॉर्पियो गाड़ी, ट्रक से टकराई, तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, एक घायल

उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के गांव बिनोली निवासी प्रिंस (28) का 2 जून को जन्म दिन था। जन्मदिन को उसने घर पर मनाया, लेकिन वीरवार को अपने दोस्तों को पार्टी देने के लिए वह स्कार्पियो से मुरथल एक ढाबा पर आया।प्रिंंस के साथ उससे चेचेरे भाई आदित्य (25), मित्र विशाल (24) एवं सिरसली गांव निवासी सचिन भी साथ में थे।
मुरथल में पराठे खाने के बाद सभी वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रात साढ़े 11 बजे के आसपास जीटी रोड सेक्टर 7 फ्लाईओवर के पास रफ्तार तेज होन के कारण स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई। डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी पलटी मारते हुए दूसरी साइड पहुंच गई। वहां एक ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। हादसे में प्रिंस उसके भाई आदित्य एवं सचिन की मौत हो गई। विशाल की हालत गंभीर बनी है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और दु्र्घटनाग्रस्त वाहन कब्जे में लिए। सचिन अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। हादसे में एक ही परिवार के दो सदस्यों को मौत के बाद घर में मातम छा गया । घटना कैसे हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul