15 Best News Portal Development Company In India

बहन की सगाई पर इमोशनल हुए अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर और रोहन ठक्कर को ऐसे दी बधाई

अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपने प्रेमी रोहन ठक्कर के साथ सगाई कर ली है। रोहन ठक्कर एक लेखक हैं। निर्माता बोनी कपूर और दिवंगत मोना शौरी कपूर की बेटी अंशुला ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अपनी सगाई की यह खबर साझा की। दोनों ने न्यूयॉर्क शहर के सेंट्रल पार्क में बेल्वेडियर कैसल के सामने सगाई की। अंशुला ने पोस्ट में बताया कि उनकी मुलाकात ठक्कर से तीन साल पहले एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी।
फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस पहने अंशुला तस्वीरों में अपनी डायमंड रिंग दिखाते हुए खुशी से झूम उठीं। तस्वीरों के साथ अंशुला ने एक लंबा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी प्रेम कहानी का खुलासा किया, जो 2022 की एक रात को शुरू हुई थी। उन्होंने लिखाए ष्हम एक ऐप पर मिले थे। एक मंगलवार को रात 1.15 बजे बात करना शुरू किया। हमने उस सुबह 6 बजे तक बात की। और किसी तरहए तब भीए ऐसा लगा कि किसी ऐसी चीज की शुरुआत हो रही है जो मायने रखती है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul