
दिल्ली एक बार फिर से भयानक अपराध की घटना से कांप गई है। दिल्ली के लाजपत नगर में डबल मर्डर की वारदात सामने आई है। यहां एक घर में मां और नाबालिग बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मां और बेटे की गला रेतकर हत्या की गई है। इस घटना के बाद से घर का नौकर फरार था। हालांकिए पुलिस ने नौकर को अब पकड़ लिया है। सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में नौकर ने बताया है कि मालकिन ने उसे डांटा था इसलिए उसने दोनों को मार दिया है। आइए जानते हैं कि इस दिल दहला देने वाली वारदात के बारे में अब तक क्या क्या मालूम चला है।
दिल्ली के लाजपत नगर में डबल मर्डर की ये वारदात देर रात हुई है। पुलिस को घटना की सूचना कल देर रात मिली। घर का दरवाजा कई बार खटखटाने के बाद कोई जवाब न मिलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर दोनों शव खून से लथपथ हालत में मिले।
दरअसल, हत्या के बाद से ही घरेलू नौकर लापता थाए जिससे पुलिस को शक हुआ कि वह इस हत्या की वारदात में शामिल हो सकता है। इसके बाद आरोपी नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में नौकर ने बताया कि उसे मालकिन ने डांटा था इसलिए उसने इस डबल मर्डर को अंजाम दिया। आरोपी नौकर मुकेश ;उम्र 24 वर्षद्ध बिहार के हाजीपुर का रहने वाला है। वह गारमेंट शॉप में ड्राइवर/शॉप-हेल्प का काम करता है। वह वर्तमान में अमर कॉलोनी में रह रहा है। जब वह भाग रहा था उस समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिकए उन्हें 2 जुलाई को रात 9ः43 बजे 44 वर्ष के कुलदीप की ओर से एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। उसने बताया कि उसकी पत्नी और बेटा उसकी कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं। दरवाजा बंद है और गेट और सीढ़ियों पर खून के धब्बे हैं। कॉल प्राप्त करने पर पुलिस वहां पहुंची और जबरन गेट खोला गया। वहां परिसर के अंदर एक महिला और एक बच्चे का शव मिला। महिला की पहचान रुचिका सेवानी (उम्र 42 वर्ष) के रूप में हुई है। वह अपने पति के साथ लाजपत नगर मार्केट में एक गारमेंट की दुकान चलाती थी। वहीं, उनका बेटा 14 साल का था और कक्षा 10वीं का छात्र था।
