15 Best News Portal Development Company In India

पाकिस्तान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद घाना भारत के हथियारों का दीवाना, रक्षा उपकरण के साथ ट्रेनिंग में मांगा सहयोग

अकरा (घाना)। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर किए जाने के बाद भारत के रक्षा उपकरणों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उसकी मांग पूरे विश्व में बढ़ गई है। घाना भी भारतीय हथियारों का दीवाना हो गया है। घाना ने भारत से रक्षा उपकरणों की खरीददारी की इच्छा जाहिर की है। यह आत्म निर्भर सेना और रक्षा विभाग के लिए गर्व का विषय है। आज भारत दुनिया के 75 से अधिक देशों को रक्षा उपकरणों की सप्लाई करने वाला देश बन गया है।
भारत के विदेश मंत्रालय के आर्थिक संबंध विभाग के सचिव डम्मू रवि ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने को लेकर विस्तृत बातचीत हुई। इस दौरान घाना ने भारत से रक्षा उपकरणए प्रशिक्षण और रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति में स्पष्ट रुचि दिखाई। एक प्रेस वार्ता में रवि ने कहा, तीसरा प्रमुख क्षेत्र रक्षा सहयोग का है। घाना को विशेष रूप से उत्तरी क्षेत्र, साहेल क्षेत्र से उभरते आतंकवाद और समुद्री लूटपाट को लेकर सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं।
रवि ने यह भी बताया कि राष्ट्रपति महामा ने पहलगाम में 22अप्रैल को हुए आतंकी हमले के खिलाफ भारत के साथ एकजुटता प्रकट की है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। आतंकियों ने धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दिया था। इस दौरान भारत और घाना के नेताओं ष्आतंकवाद किस तरह दुनिया को प्रभावित कर रहा हैए इसे लेकर चिंता व्यक्त की।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul