
फुटबॉल क्लब लिवरपूल की तरफ से खेलने वाले 28 साल के फॉरवर्ड खिलाड़ी डिएगो जोटा की तीन जुलाई को एक दर्दनाक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। इस हादसे में डिएगो के भाई की मौत हुई है। बता दें कि 22 जून को डिएगो जोटा की शादी रूथ कारडोसो के साथ हुई थीए जिसे अभी सिर्फ 10 दिन ही हुए थे।
डिएगो जोटा अपने भाई आंद्रे जो एक फुटबॉल खिलाड़ी हैं उनके साथ स्पेन के शहर जमोरा में थे जब ये कार एक्सीडेंट हुआ। स्थानीय समयानुसार एक्सीडेंट वहां पर देर रात 12ः40 के करीब हुआ जब कार अचानक नियंत्रण से बाहर होने के बाद उसमें आग लग गई, जिसके चलते डिएगो और उनके भाई की मौत मौके पर ही हो गई। डिएगो जोटा के छोटे भाई आंद्रे भी एक प्रोफेशनल फुटबॉल खिलाड़ी थे।
जोटा की मौत की खबर सामने आने के बाद उनके कार एक्सीडेंट को लेकर पुर्तगाल फुटबॉल फेडरेशन ने अपने बयान में उसकी पुष्टि की। फेडरेशन के अध्यक्ष पेड्रो प्रोएन्का ने अपने बयान में जानकारी दी कि पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ और पूरे पुर्तगाली फुटबॉल फैन आज सुबह स्पेन में डिओगो जोटा और आंद्रे सिल्वा की मौत से पूरी तरह स्तब्ध हैं। नेशनल ए टीम के लिए लगभग 50 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले एक अद्भुत खिलाड़ी से कहीं ज्यादाए डिओगो जोटा एक असाधारण व्यक्ति थे, जिनका सभी साथी और विरोधी सम्मान करते थे, एक ऐसे व्यक्ति थे जो हमेशा खुश रहते थे।
