15 Best News Portal Development Company In India

एक करोड़ के गहने लूटकर बंगाल भाग गए थे लुटेरे, दो को किया गिरफ्तार

जमशेदपुर। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में एक ज्वेलर के घर से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की सोने की ज्वेलरी और कैश लूटने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 जून को कुछ बदमाशों ने चकुलिया में 70 साल के ज्वैलर अरुण कुमार नंदी के घर में घुसकर सोने की ज्वेलरी और कैश की लूटपाट की थी। इसके बाद वे पश्चिम बंगाल की ओर भाग निकले। इस वारदात के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी टीम बनाई गई। इस टीम की अगुवाई घाटशिला के उप.विभागीय पुलिस अधिकारी ने की और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग की निगरानी में काम शुरू किया। पुलिस ने पश्चिम बंगाल की पुलिस के साथ मिलकर झारग्राम जिले में छापेमारी की। मंगलवार को बदा बनशोलए पोरहाटी के पास जम्बोनी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल छोड़कर अलग-अलग दिशाओं में भागे लेकिन पीछा करके दो आरोपियों को धर दबोचा गया। इनकी पहचान मोहम्मद रफीक और निरंजन गौड़ के रूप में हुई। मोहम्मद रफीक बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज का रहने वाला हैए लेकिन अभी झारखंड के सरायकेला.खरसावां जिले के चांडिल पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रहता है।
पुलिस ने इनके कब्जे से 1,340.720 ग्राम लूटी गई ज्वेलरीए एक बैग, वारदात में इस्तेमाल चाकू, एक मोबाइल फोन, एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। रफीक के दिए सुराग के आधार पर पिस्तौल और कारतूस भी जब्त किए गए। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बाकी फरार आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul