15 Best News Portal Development Company In India

इंडोनेशिया में बाली के पास नौका डूबी, चार लोगों की मौत, 38 अन्य लापता

इंडोनेशिया के रिसॉर्ट द्वीप बाली के निकट एक नौका के डूब जाने से चार लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य लोग लापता हैं। सुराबाया खोज एवं बचाव एजेंसी ने बताया कि बचावकर्मियों ने नौका में सवार 23 अन्य लोगों को बचा लिया। राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी ने एक बयान में बताया कि केएमपी टुनु प्रतामा जया नौका बुधवार देर रात पूर्वी जावा के केतापांग बंदरगाह से रवाना होने के लगभग आधे घंटे बाद डूब गई। यह नौका 50 किलोमीटर की यात्रा करके बाली के गिलिमनुक बंदरगाह जा रही थी। उसने बताया कि नौका में 53 यात्री, चालक दल के 12 सदस्य और 14 ट्रक सहित 22 वाहन थे।
बन्यूवांगी के पुलिस प्रमुख रामा समतामा पुत्रा ने बताया कि बचाए गए लोगों में से कई लोग पानी में घंटों तक बहते रहने के कारण बेहोश हो गए। लापता लोगों की तलाश के लिए नौ नौकाओं को तैनात किया गया है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul