15 Best News Portal Development Company In India

अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में हजारों फीट की ऊंचाई पर टूटा प्लेन का पंख, न्यूजर्सी में विमान दुर्घटना, 15 लोग घायल

नॉर्थ कैरोलिना/टाउनशिप। अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में एक भयानक विमान दुर्घटना होते-होते बच गई। बताया जा रहा है कि हजारों फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे एक विमान का पंख टूटकर नीचे सड़क पर गिर गया। गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया। न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के अनुसार घटना की जानकारी विमान के लैंडिंग के बाद हुई। हालांकि विमान सुरक्षित तरीके से उतर आया। वहीं न्यूजर्सी में एक प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 15 लोग घायल हो गए।
अमेरिका के न्यू जर्सी में बुधवार शाम एक हवाईअड्डे पर स्काईडाइविंग विमान रनवे से आगे निकलकर जंगल में जा गिरा, जिससे कम से कम 15 लोग घायल हो गए। स्काईडाइविंग विमान एक विशेष प्रकार का विमान होता है जिसका उपयोग स्काईडाइविंग गतिविधियों के लिए किया जाता है। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) के प्रवक्ता के अनुसार फिलाडेल्फिया से लगभग 33.8 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में क्रॉस कीज हवाई अड्डे पर सेसना 208बी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 15 लोग सवार थे।
इस घटना की जांच की जा रही है। हवाई क्षेत्र से ली गई तस्वीरों में दुर्घटनाग्रस्त विमान एक जंगल में दिखाई दे रहा है और क्षतिग्रस्त हालत में है। वहां दमकल की गाड़ियां और अन्य आपातकालीन वाहन मौजूद हैं। न्यू जर्सी के कैम्‍डन में स्थित कूपर यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल की प्रवक्ता वेंडी एण्मारानो ने बताया कि अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में तीन लोगों का उपचार किया जा रहा है जबकि आठ लोगों का इलाज आपातकालीन विभाग में किया जा रहा है जिन्हें कम गंभीर चोटें आई हैं।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul