
उप्र। मिलक में कंटेनर और कैंटर की आमने-सामने भिंडत हो गई। पुलिस एवं राहगीरों ने तीनों घायलों को बाहर निकाला और नगर के सामुदायिक अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर तीनों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसा बृहस्पतिवार सुबह मिलक नेशनल हाईवे स्थित ग्राम धनेली पूर्वी के निकट हुआ। जहां अजय सिंह (33) निवासी ग्राम बिचपुरी लालजी थाना सैफनी कंटेनर लेकर मुरादाबाद से बरेली माल लेने के लिए जा रहा था।
हादसे में कैंटर चालक लवकुश (48) निवासी गांव मिर्जापुर करिपाकर थाना माहौली जिला सीतापुर और परिचालक योगेश नरहरा (23) थाना महोली जिला सीतापुर की भी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के पास से मिले नंबरों से सूचना परिजनों को दी। मृतक अजय के परिजनों में शव देख कर कोहराम मच गया। चचेरे भाई उमेश ने बताया कि उसका भाई कंटेनर चालक था। मुरादाबाद से कंटेनर लेकर बरेली माल लोड करने के लिए जा रहा था। बरेली दिशा से आ रहा कैंटर डिवाइडर तोड़ता हुआ भाई के कंटेनर से टकरा गया।
हादसे में उसकी मौत हो गई। भाई अपने पीछे पत्नी क्रांति देवी, दो पुत्र विष्णु और शिवमए दो पुत्रियां आरती और शिल्पी को छोड़ गया है। अस्पताल पहुंचे कैंटर चालक के परिजनों ने बताया कि लवकुश और क्लीनर योगेश रात ना बजे सीतापुर से निकले थे। लवकुश अपने पीछे सात बच्चे और पत्नी को छोड़ गया है। मृतक कैंटर चला कर परिवार का पालन पोषण करता था। कैंटर चालक योगेश के परिजनों ने बताया कि वह अविवाहित था। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
