
इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय महिला टीम का 5 मैचों टी20 सीरीज के अभी तक पहले 2 मैचों में मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। टीम इंडिया ने पहले मैच को जहां 97 रनों से अपने नाम किया थाए तो वहीं दूसरे मुकाबले को 24 रनों से जीता। इस सीरीज पहले मैच से हेड इंजरी के चलते बाहर रहने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर की भी दूसरे मुकाबले में वापसी हुई और टीम ने एक बेहतरीन जीत भी हासिल की। हरमनप्रीत कौर इस जीत के साथ अब महिला टी20 क्रिकेट के इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं।
टीम इंडिया की धाकड़ कप्तान हरमनप्रीत कौर अब महिला टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले बतौर कप्तान दूसरे नंबर पर आ गई हैंए जिसमें हरमनप्रीत के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम ने अब तक 124 मैच खेले हैं और उसमें से 73 मुकाबलों में जीत हासिल की है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग का नाम हैए जिसमें उन्होंने 100 टी20 मैच खेले हैं और उसमें से उनकी टीम को 76 मैचों में जीत हासिल हुई है।
