
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को कोर्ट ने आदेश दिया कि क्रिकेटर शमी को हर महीने अपनी पत्नी हसीन जहां और बेटी के गुजारा भत्ता के लिए 4 लाख रुपये देने होंगे। इस फैसले पर खुशी जताते हुए हसीन जहां के वकील ने कहा किए वह 2018 से दर-दर भटक रही थी।
कोर्ट के फैसले पर हसीन जहां के वकील इम्तिआज अहमद ने कहा किए हसीन जहां के लिए ये सबसे अच्छा पल था। 2018 से 2024 तक वह दर.दर भटकती रही, आखिरकार, कल अदालत में ये फैसला सुनाया गया कि हसीन जहां को 1.5 लाख रुपये और बेटी को 2.5 लाख रुपये दिए जाएंगे। जब भी बेटी को सहायता की आवश्यकता होगी, तो मोहम्मद शमी उसे सहायता प्रदान करेंगे। उच्चा न्यायालय ने ट्रॉयल कोर्ट को अंतरिम आदेश के मुख्य आवेदन को 6 महीने के भीतर निपटाने का निर्देश दिया है। इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि जब वे मेंटेनन्स पर सुनवाई पूरी करने के लिए ट्रायल कोर्ट लौटेंगेए तो इसे 6 लाख रुपये तक बढ़ा दिया जाएगा क्योंकि हसीन जहां ने अपने मेंटेनन्स आवेदन में 7 लाख रुपये और 3 लाख रुपये का क्लेम किया था।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुनाया कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी हसीन जहां को हर महीने 1.5 लाख रुपये देंगेए जबकि नाबलिक बेटी को हर महीने 2.5 लाख रुपये देंगे। यानी शमी को कुल 4 लाख रुपये देने होंगे।
