15 Best News Portal Development Company In India

युवक ने मां और बेटे व बेटी को गोली मारी, फिर कर ली खुदकुशी, घटना से मचा हाहाकार

उत्तर प्रदेश। आजमगढ़ जिले में मां और बेटे की हत्या के बाद एक युवक ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। आरोपी ने मासूम बेटी को भी गोली मारीए वो अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। बेटी की हालत गंभीर है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बहनोई से विवाद के बाद जेल जाने और दो महीने पहले जेल से छूटकर आने बाले सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर निवासी नीरज पांडेय (32) ने मंगलवार की दोपहर पिस्टल से अपनी मां चंद्रकला (55), बेटी शुभी (7) और बेटे संघर्ष (4) को गोली मार दी। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली।
इस पूरी घटना में नीरज और उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई। मासूम बेटे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। नीरज के पड़ोसियों के मुताबिकए मंगलवार को नीरज की अपनी पत्नी से कुछ कहासुनी हुई थी। इसके बाद ही उसने घातक कदम उठा लिया।
पुलिस भी वारदात के पीछे पारिवारिक विवाद बता रही हैए लेकिन विवाद क्या थाए यह नहीं बता पा रही है। नीरज का वाराणसी में रहने वाले बहनोई से विवाद हुआ था। वह असलहा लेकर बहनोई को मारने गया था। इस मामले में चोलापुर पुलिस ने उसे जेल भेजा था। वह दो महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था।
मंगलवार की दोपहर किसी बात से नाराज होकर नीरज ने पिस्टल से अपनी मां चंद्रकला के पेट में गोली मार दी। फिर बेटी शुभी के पेट में और बेटे संघर्ष के कमर के निचले हिस्से में गोली मार दी। इसके बाद अपने सिर में गोली मार ली। युवक की पत्नी और पिता भी घर पर थेए लेकिन उनके पास नहीं गया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल पिस्टल मौके से बरामद कर ली है। पुलिस के मुताबिक पिस्टल का लाइसेंस नहीं है। यह नीरज के पास कहां से आई, इसकी जांच की जा रही है।
नीरज की पत्नी माधुरी ने बताया कि ससुर कृष्ण कुमार पांडेय मानसिक रूप से बीमार हैं। वारदात के समय वह ससुर को पानी देने गई थी। गोली की आवाज सुनकर जब कमरे से बाहर आई, तब तक नीरज ने खुद को गोली मार ली थी। नीरज सोमवार की शाम वाराणसी से आए थे। वह बच्चों को साथ लेकर जाना चाह रहे थे।
पारिवारिक विवाद और शराब के नशे में धुत नीरज पांडेय ने वारदात को अंजाम दिया। युवक और उसकी मां की मौके पर मौत हो गई थी। दोनों बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया थाए लेकिन तब तक उसके बेटे की भी मौत हो गई। बच्ची के पेट में गोली लगी है। उसकी हालत स्थिर है। वारदात की जांच की जा रही है। हेमराज मीना, एसएसपी आजमगढ़।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul