15 Best News Portal Development Company In India

Telangana Factory Blast : दवा फैक्टरी में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 34 हुई, मलबे से अभी भी निकल रही लाशें

तेलंगाना की एक केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 34 हो गई, क्योंकि बचाव अभियान के दौरान और शव बरामद किए गए। सोमवार रात तक मरने वालों की संख्या 12 थी, जो मंगलवार सुबह बढ़कर 34 हो गई और अब यह और बढ़ गई है। सोमवार को पशमीलारम में सिगाची केमिकल इंडस्ट्री में एक संदिग्ध रिएक्टर विस्फोट के कारण विस्फोट हुआ और आग लग गई थी। जिला पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, मलबे को हटाते समय कई शव मलबे से बरामद किए गए हैं….. बचाव अभियान का अंतिम चरण अभी भी जारी है। जिला पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने पीटीआई को बताया, मलबे को हटाते समय उसके नीचे कई शव बरामद किए गए हैं। मलबे से 31 शव निकाले गए हैं, जबकि तीन लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
इससे पहले, एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री एण् रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुख जताया और अधिकारियों को फंसे हुए श्रमिकों को बचाने के लिए हरसंभव कदम उठाने तथा उन्हें आधुनिक उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। संदेह है कि सोमवार का यह भीषण हादसा संभवतः किसी रासायनिक प्रतिक्रिया की वजह से हुआए जिससे आग भी लग गई। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक दवा निर्माण कंपनी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की थी। कंपनी ने इस बात पर जोर दिया कि इकाई का बीमा हुआ था। कंपनी ने प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया। तेलंगाना राज्य आपदा मोचन और अग्निशमन सेवा के महानिदेशक वाई नागी रेड्डी ने कहा कि संदेह है कि विस्फोट संयंत्र की सुखाने वाली (ड्राइंग) इकाई में हुआ था।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul