
स्मृति मंधाना ने टी20 क्रिकेट में एक नया अध्याय भारतीय क्रिकेट में लिखने का काम किया है। अब इसका फायदा उन्हें आईसीसी की नई रैंकिंग में भी मिला है। स्मृति मंधाना भारत की ऐसी दूसरी महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ा है। इतना ही नहीं, भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली वे पहली महिला क्रिकेटर भी बनी हैं। अब आईसीसी की नई रैंकिंग में उन्हें फायदा मिला है।
आईसीसी की ओर से जारी की गई नई टी20 रैंकिंग में स्मृति मंधाना ने नंबर तीन की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। उनकी रेटिंग भी बढ़कर 771 की हो गई है। वैसे तो स्मृति मंधाना पहले नंबर पर पहुंचने की भी दावेदार थीं, लेकिन फिलहाल उन्हें तीसरे नंबर से ही संतोष करना पड़ा है। इस बीच स्मृति मंधाना ने अपनी ऑलटाइम हाई रैंकिंग और रेटिंग जरूर हासिल कर ली है।
आईसीसी की टी20 रैंकिंग की बात की जाए तो यहां पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी का कब्जा है। वे दुनिया की नंबर एक टी20 बैटर हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 794 चल रही है। इसके बाद दूसरे नंबर की बात की जाए तो वहां पर वेस्टइंडीज की हीली मैथ्यूज हैं। उनकी रेटिंग 774 की है। बेथ मूनी तो काफी दूर हैं, लेकिन स्मृति मंधाना ने अगर आने वाले कुछ और मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की तो वे हीली मैथ्यूज को जरूर पीछे कर सकती हैं। दूसरे और तीसरे नंबर के बल्लेबाज के बीच केवल तीन ही रेटिंग अंकों का अंतर है। एक तरफ जहां स्मृति मंधाना को एक स्थान का फायदा मिला हैए वहीं ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैक्ग्रा को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब तीसरे से चौथे नंबर पर चली गई हैं। ताहिला मैक्ग्रा की रेटिंग फिलहाल आईसीसी की टी20 रैंकिंग में 757 की है। बाकी टॉप 10 की रेटिंग और रैंकिंग में कोई भी फर्क नहीं पड़ा है। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टी20 सीरीज में कुल मिलाकर पांच टी20 मुकाबले होने हैं। इस सीरीज के दौरान और इसके बाद खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि टीमों की रैंकिंग पर भी असर देखने को मिलने वाला है।
