15 Best News Portal Development Company In India

मेट्रो में मस्ती करते दिखे सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर, लोगों को पसंद आ रही है दोनों की Love केमिस्ट्री

आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान शहर की सबसे नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी के रूप में आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। अपनी आने वाली फिल्म मेट्रो इन डिनो का प्रचार करते हुएए दोनों की मधुर दोस्ती-खासकर कोलकाता की प्रतिष्ठित पीली टैक्सी के ऊपर कैद एक मधुर पलकृने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। लेकिन जहां प्रशंसक उनकी केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई लोग आदित्य की श्रद्धा कपूर के साथ पिछली जोड़ी को याद करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। इसके बाद दोनों को हाल ही में मुंबई में मेट्रो की सवारी करते देखा गया। मेट्रो की सवारी का आनंद लेते और प्रशंसकों के साथ तस्वीरें क्लिक करते हुए उनके कई वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हुईं। जिन्हें नहीं पताए उन्हें बता दें कि फिल्म ‘मेट्रो इन डिनों’ अनुराग बसु की 2007 में आई फिल्म ‘लाइफ इन ए.. मेट्रो’ का सीक्वल है। यह फिल्म 4 जुलाई, 2025 को सिल्वर स्क्रीन पर आने वाली है।
अब वायरल हो रहे वीडियो में सारा नेवी-ब्लू कलर के को-ऑर्ड सेट में नज़र आ रही हैं- जिसमें स्लीवलेस टॉप के साथ मैचिंग ट्राउज़र है। वहीं आदित्य ने अपने लुक के लिए सफ़ेद और नीले रंग की धारीदार शर्ट और नीले रंग की पैंट चुनी। जिन्हें नहीं पताए उन्हें बता दें कि यह मेट्रो राइड उनकी आने वाली फिल्म श्मेट्रो इन डिनोश् के प्रमोशनल कैंपेन का हिस्सा थी। आदित्य और सारा मेट्रो में एक-दूसरे के बगल में बैठे नज़र आ रहे हैं।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul