15 Best News Portal Development Company In India

बॉबी डार्लिंग ने टॉप क्रिकेटर संग किया था वन नाइट स्टैंड! नाम का हुआ खुलासा, सुनाई करीब आने की दास्तां

बॉलीवुड और छोटे पर्दे की जानी-मानी ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग अक्सर अपने बेबाक बयानों और बोल्ड अंदाज के लिए चर्चा में रहती हैं। एक दौर में उन्होंने कई फिल्मों और टेलीविजन शो में काम कर दर्शकों का दिल जीता था। अपनी एक्टिंग और स्टाइल के लिए मशहूर बॉबी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ और है। हाल ही में बॉबी डार्लिंग ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसा खुलासा कियाए जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने दावा किया कि वो एक नामी क्रिकेटर के साथ वन नाइट स्टैंड कर चुकी हैं। साथ ही कहा कि उनका उस क्रिकेटर के साथ अटैचमेंट था। उन्होंने साफ किया कि वो रिलेशनशिप में तो नहीं रहीं, लेकिन काफी क्लोज आ गई थीं।
उन्होंने बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया कि उनका भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल के साथ एक बार वन नाइट स्टैंड हुआ था। इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर बॉबी का इंटरव्यू वायरल हो गया है और लोग इस पर तरह.तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बॉबी ने इंटरव्यू में बताया कि उस वक्त वह और मुनाफ दोस्त थे। दोनों की मुलाकात एक क्लब में हुई थी, जहां उन्होंने साथ में पार्टी और क्लबिंग की।
बॉबी ने यह भी स्वीकार किया कि उस वक्त उनकी छवि थोड़ी फ्लर्टीशियस यानी चुलबुली और आकर्षित करने वाली थी। उन्होंने आगे कहाए मैं ये नहीं कहूंगी कि वो रिश्ता था। लेकिन हांए मेरी तरफ से थोड़ा अटैचमेंट जरूर था। जब लोग मिलते हैं तो पहले लगाव होता हैए फिर प्यार भी हो सकता है। शायद वो प्यार नहीं था, लेकिन मैं उसे कह सकती हूं वन नाइट स्टैंड’।’ बॉबी ने यह भी बताया कि जब उन्होंने इस बारे में मीडिया में बात की तो उनके और मुनाफ के बीच सब कुछ खत्म हो गया। उन्होंने कहाए जब मैंने इस बात को पब्लिक किया तो मुनाफ ने मुझसे कहा कि इससे उनकी बदनामी होगी। उन्होंने कहा कि बाकी क्रिकेटर्स क्या सोचेंगे, क्या कहेंगे। मैंने उनको बोला कि जब मैं तुम्हें फोन करती हूं तो तुम मेरा फोन तक नहीं उठाते हो, अब मैं इतनी गंदी हो गई और बिस्तर में मैं तुम्हें मक्खन मलाई लगती हूं। बॉबी के मुताबिक इस वजह से उनका रिश्ता वहीं खत्म हो गया।
फिलहाल, मुनाफ पटेल की ओर से इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उन्होंने बॉबी डार्लिंग के दावे को लेकर न तो कोई बयान दिया है और न ही सोशल मीडिया पर कोई प्रतिक्रिया दी है। इस खुलासे के बाद एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं कि सेलिब्रिटी लाइफ में निजी रिश्ते कब और कैसे सुर्खियां बन जाते हैं। बॉबी डार्लिंग के इस बेबाक बयान ने जहां सनसनी फैला दी है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul