
टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। 44 साल की उम्र में भी श्वेता का स्टाइल और आत्मविश्वास किसी भी यंग स्टार को टक्कर देने वाला है। हाल ही में उन्होंने मॉरीशस में अपने बच्चों पलक तिवारी और रेयांश के साथ बीच वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कींए जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद हर किसी का बस यही कहना है कि श्वेता की खूबसूरती बढ़ती उम्र के साथ निखर रही है और वो अपनी यंग बेटी पलक तिवारी को भी पूरी टक्कर देती हैं, फिर चाहे वो फैशन के मामले में हो या फिर फिटनेस के मामले में। हालिया तस्वीरों को देखने के बाद भी कई फैंस ने यही कहा है कि दोनों बहनों जैसी लगती हैं।
सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि श्वेता ने इस ट्रॉपिकल वेकेशन के लिए एक खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट बिकिनी चुनी, जिसे उन्होंने एक फ्लेयर्ड मिनी स्कर्ट के साथ पेयर किया। उनका यह लुक न सिर्फ ट्रेंडी था बल्कि बेहद आत्मविश्वास से भरा हुआ भी। श्वेता ने अपने लुक को ओवरसाइज्ड सनग्लासेस और सिंपल हूप इयररिंग्स से स्टाइल किया, जो उनकी रिलैक्स्ड और कूल वाइब को परफेक्टली कंप्लीट कर रहा था। उन्होंने इस पोस्ट को कैप्शन दियाए मैजिक बाय द बीच, जो उनके इस हॉलिडे मूड को खूबसूरती से बयां करता है।
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीबुड में एंट्री कर चुकीं श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी, जो खुद एक उभरती हुई फैशन आइकन बन चुकी हैं, इस वेकेशन में भी अपने बोल्ड और ट्रेंडी आउटफिट्स के लिए चर्चा में रहीं। पलक ने दो खास लुक्स से सभी का ध्यान खींचाए पहला था रेड स्पोर्टी बिकिनी, जिसे उन्होंने ब्लैक लेस शॉर्ट्स के साथ स्टाइल किया और दूसरा था एक वाइब्रेंट पिंक क्रोशिया को-ऑर्ड सेट जिसमें खूबसूरत शैल डिटेलिंग थी। दोनों ही लुक्स में पलक का में पलक काफी कूल और ग्लैमरस लगीं। उनका ये स्टाइल लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
वहीं, बेटे रेयांश के साथ बीच पर बिताए गए कुछ कैंडिड मोमेंट्स भी बेहद प्यारे और फैमिली बॉन्ड को दर्शाने वाले थे। श्वेता का नो-मेकअप लुकए खुले बाल और नेचुरल स्माइल हर तस्वीर में देखने को मिला। यह वेकेशन सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं था, बल्कि एक प्यारा पारिवारिक पल भी था जिसे श्वेता ने बड़े दिल से जिया और अपने फैंस के साथ शेयर किया। उनकी यह ट्रिप न केवल फैशन प्रेमियों को इंस्पायर कर रही है, बल्कि यह भी दिखा रही है कि कैसे फैमिली और फन एक परफेक्ट ट्रैवल एक्सपीरियंस बना सकते हैं।
