15 Best News Portal Development Company In India

गैंगस्टर नीरज बवाना सफेद शर्ट-नीली जींस पहनकर लंगड़ाते हुए पैरोल पर एक दिन के लिए जेल से आया बाहर

दिल्ली-एनसीआर का कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना आज तिहाड़ जेल से बाहर आया है। नीरज बवाना को दिल्ली हाई कोर्ट से एक दिन की कस्टडी पैरोल मिली है। उसे भारी सुरक्षा के बीच जेल से बाहर लाया गया है। नीली जींस और सफेद शर्ट पहने नीरज बवाना के जेल से बाहर निकलने का वीडियो सामने आया है जिसमें वह लंगड़ाते हुए चल रहा है। दिल्ली पुलिस की टीम गैंगस्टर नीरज बवाना को अस्पताल लेकर पहुंची हैए वहां वो अपनी पत्नी से मुलाकात करेगा। दरअसल, गैंगस्टर की पत्नी का इलाज चल रहा है। हाई कोर्ट ने उसे 6 घंटे की कस्टडी पैरोल दी है जिससे वो अपनी बीमार पत्नी से एक बार मुलाकात कर सके। नीरज बवाना की पत्नी के ब्रेन मे नर्व ब्लॉकेज है और वह पांडव नगर के एक अस्पताल में प्ब्न् में भर्ती है।
बता दें कि हाई कोर्ट ने यह भी साफ निर्देश दिए हैं कि कस्टडी पैरोल के दौरान नीरज केवल अपनी पत्नी और डॉक्टर से ही मिल सकेगा। किसी अन्य व्यक्ति से मिलने की उसे इजाजत नहीं होगी। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में साफ कहा है कि नीरज बवाना को दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच में ले जाया जाएगा जहां वह अपनी बीमार पत्नी से मुलाकात करेगा।
दिल्ली के बड़े गैंगस्टरों में से एक नीरज बवाना राजधानी में खौफ का दूसरा नाम माना जाता है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की धमकी देनेवाला गैंगस्टर नीरज बवाना पिछले कई सालों से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। उसके गैंग में कई शूटर हैं जबकि 100 से ज्यादा बदमाश प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर जुड़े हुए हैं। नीरज बवाना का नाम अपराध की दुनिया में नया नहीं है। 2021 में जब पहलवान सागर धनकड़ की हत्या हुई थी, उस मामले में भी नीरज बवाना का नाम सामने आया था। इस केस में पहलवान और ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार को जेल जाना पड़ा था। कहा जाता है कि पहलवान सुशील के साथ मिलकर नीरज बवाना के गुर्गों ने भी सागर धनकड़, सोनू महाल और अमित को पीटा था। जिसके बाद सागर धनकड़ की मौत हो गई थी।
नीरज बवाना का जन्म दिल्ली के बवाना गांव में हुआ था। करीब 17 साल पहले वह जुर्म की दुनिया में आया। शुरुआत में मारपीट, छीना-झपटी की वारदात में शामिल रहा और फिर धीरे-धीरे वह बड़े-बड़े वारदात को अंजाम देने लगा। अपराध की बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के साथ ही उसका इलाका भी फैलता चला गया। वह दिल्ली के अलावा हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में अपराध की वारदातों को अंजाम देने लगा।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul