15 Best News Portal Development Company In India

इश्क में पागल, नौ बच्चों की मां ने अपने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या

कासगंज । पटियाली क्षेत्र के भरगैन में नौ बच्चों की मां रीना ने प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर पति रतिराम (50) की हत्या कर दी। बेरहम पत्नी ने शव ट्यूबवेल के हौज में फेंक दिया। महिला अपने बच्चों को छोड़कर प्रेमी के संग फरार हो गई थी। दोनों आरोपियों को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को दरियावगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। पुलिस को इनसे मिली जानकारी के मुताबिक प्रेम संबंध में बाधा बनने पर दोनों ने रतिराम की हत्या की थी। रतीराम अपनी पत्नी रीना व बच्चों को साथ लेकर ईंट भट्ठों पर मजदूरी करने के उद्देश्य से लगभग एक हप्ता पूर्व भरगैन आया था।
प्रेम संबंधों को लेकर दोनों पति पत्नी के बीच 17 जून को मारपीट हो गई और 18 जून की रात से रतीराम गायब हो गया। 20 जून को रीना सभी बच्चों को छोड़कर प्रेमी के संग फुर्र हो गई। 21 जून को कस्बे के लोगों ने सड़क किनारे एक बंद पड़े भट्टे पर बच्चों को रोते बिलखते देखा तो घटना की सूचना यूपी सौ व कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने रतीराम के परिजनों को खोजने का प्रयास किया और तो वहीं 21 जून को रतीराम के भाई अरविंद ने कोतवाली में रतीराम की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए रीना और उसके प्रेमी हनीफ पर रतीराम को गायब करने का आरोप भी लगाया था।
22 जून को लगभग 10 बजे राहगीरों व कस्बे के लोगों को बहुत अधिक बदबू आती महसूस हुई। जब बदबू बर्दाश्त से बहार हुई तो कुछ कस्बे के लोगों ने इधर उधर खोज करने की कोशिश की कि बदबू कहां से आ रही है। तभी किसी की नजर पानी की कुंडी में गई जिसको देखकर लोगों के होश उड़ गये। एक व्यक्ति के पैर ऊपर दिख रहे थे और उसका सिर पानी मे डूबा हुआ था। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुचीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्माए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारतीयए सीओ संतोष कुमार, कोतवाली निरीक्षक राम बकील सिंह भारी पुलिस बल और फोरेंसिक विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और गहनता से निरीक्षण कर शव कुंडी से बहार निकाला। शव की पहचान रतीराम के रूप में हुई।
जानकारी के मुताबिक, पटियाली के भरगैन कस्बा में 22 जून को ट्यूबवेल की हौज में रतिराम निवासी गांव उलियापुर थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद की सड़ी-गली लाश मिली थी। रतिराम के भाई अरविंद ने भाभी रीना और उसके प्रेमी हनीफ निवासी कस्बा भरगैन थाना पटियाली के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। हत्यारोपी पत्नी रीना ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह हनीफ से प्यार करती है। जिसका रतिराम विरोध करता था। शराब पीकर झगड़ा करता था। एक साल पहले से वह प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर उसकी हत्या का प्लान बना रही थी।
रतिराम और रीना के नौ बच्चे हैं। तीन की शादी हो चुकी है। जबकि छह उनके साथ भरगैन में रहते थे। पति को मौत के घाट उतारने के बाद रीना छह बच्चों को अकेला छोड़कर प्रेमी हनीफ के साथ फरार हो गई थी। रतिराम की हत्या हो चुकी है और रीना उसके कत्ल के इल्जाम में सलाखों के पीछे पहुंच चुकी है। ऐसे में पुलिस ने उनके छह बच्चों को बाबा के सुपुर्द कर दिया है। वो बच्चों को साथ में फर्रुखाबाद ले गए हैं।
रतिराम के हत्या के मामले में पत्नी रीना और हनीफ को दरियावगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। रतिराम इसमें बाधा बन रहा था इसलिए दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। -राजेश भारती, एएसपी

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul