
हिंदी, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अलावा अविका गौर टेलीविजन में भी काम कर चुकी हैं। उन्हें बालिका वधू में आनंदी की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है, जिसके लिए उन्हें 2009 में बाल प्रतिभा की श्रेणी में राजीव गांधी पुरस्कार मिला था। इतना ही नहीं अविका गौर को श्ससुराल सिमर काश् में रोली की भूमिका निभाने के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने तेलुगु फिल्म श्उय्याला जम्पालाश् (2013) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कीए जिसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू-तेलुगु के लिए SIIMA पुरस्कार मिला था। अविका गौर का जन्म 30 जून 1997 को मुंबई, महाराष्ट्र में एक गुजराती परिवार में हुआ था जो रोडीज रियल हीरोज कंटेस्टेंट मिलिंद चांदवानी से शादी करने वाली हैं। अविका गौर ने 2007 में श….. कोई है से टीवी में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें ‘बालिका वधू’ से पहचान मिली। एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग से टीवी जगत में ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी धूम मचा चुकी हैं।
11 साल की उम्र में बालिका वधू से नेम-फेम कमाने वाली अविका गौर 3 फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में इस बारे में अविका गौर ने खुलकर बात की थी। उन्होंने कहाए श्मैं बर्लिन के फिल्म फेस्टिवल में एक शॉर्ट फिल्म के ओरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए नॉमिनेट होने वाली सबसे यंग एक्ट्रेस थी। खास बात यहा थी कि इस फिल्म में मनीष रायसिंघन थे जो श्ससुराल सिमर काश् सीरियल में मेरे को-एक्टर थे। एक्ट्रेस ने आगे कहा, हम दोनों ने मिलकर एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी। उसने बर्लिन में बेस्ट फिल्म जीता था। हालांकि, ये बात कम लोग जानते हैं। मैं 15-16 साल की थी तब…. हम कान्स फिल्म फेस्टिवल में दो-तीन बार जा चुके हैं।
