15 Best News Portal Development Company In India

हैरानीः शातिर चोर, ताले टूटे, न कुंडी, चोरी कर ले गए 40 लाख का सोना

आगरा। सदर थाना क्षेत्र के एक घर से चोर करीब 40 लाख रुपये का सोनाए चांदी के जेवर और 1.25 लाख रुपये ले गए। मगर ताज्जुब की बात यह रही कि घर के न ताले टूटे और न ही कुंडी उखाड़ी गई। चोर भीतर कैसे घुसे, कैसे बाहर निकले यह पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है।
मुस्तफा क्वार्टर, सदर निवासी मनोज कुमार एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उनका पैतृक घर शिकोहाबाद में है। उन्होंने पुलिस को बताया कि खेत पर पंप खराब थी। वह पांच जून को उसे ठीक कराने गए थे। बाद में पत्नी और बच्चों को भी गांव ले गए।
मुख्य दरवाजे पर ताला लगा था। चाबी पड़ोसी को देकर गए थे। शनिवार रात 8 बजे लौटकर आए। मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर अंदर गए। कमरों के ताले खोले तो देखा सामान फर्श पर बिखरे थे। अलमारी खुली थी। घर की पहली मंजिल पर लाइट जल रही थी। चोर तकरीबन 40 लाख का सोनाए एक किलो चांदी और 1ण्25 लाख रुपये ले गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किए। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से चोरों की तलाश की जा रही है। मनोज कुमार के घर के अंदर जाने का एक ही दरवाजा है। वहां ताला लगा था। जब परिवार आया तो दरवाजे पर ताला लगा भी था। यह टूटा नहीं था। कुंडी भी उखड़ी नहीं थी। इसके बावजूद चोरी हो गई। चोर अंदर कैसे घुस गएए यह पहेली बना हुआ है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul