15 Best News Portal Development Company In India

हिंदू महासभा की पूर्व महिला पदाधिकारी गिरफ्तार, जिनके नाम दर्ज हैं छह केस

आगरा। थाना एत्माद्दाला पुलिस ने चाथ मांगने के मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा की पूर्व पदाधिकारी मीना दिवाकर को गिरफ्तार किया। पुलिस काफी समय से तलाश में लगी थी। आरोपी को कोर्ट में पेश कियाए जहां से जेल भेज दिया गया।
सुशील नगर, एत्माद्दाला निवासी सोनू के मार्केट में शराब के ठेके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 1 अप्रैल को अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट, मनीष पंडितए बबलू वर्मा, मीरा राठार, रजनी और मीना दिवाकर आईं। सभी 1 लाख रुपये की मांग करने लगे। कहा कि अगर, रुपये नहीं दिए तो शराब के ठेके नहीं चलने देंगे। उन्होंने डर से 50 हजार रुपये दे दिए। 19 अप्रैल को आरोपी फिर से आए। दो दुकान के बदले 1 लाख रुपये की मांग की। बात नहीं मानने पर मंदिर का बहाना कर धरना देने की धमकी दी। मामले में सोनू की शिकायत पर थाना एत्माद्दाला में चाथ मांगने की धारा में केस दर्ज किया गया।
पुलिस ने पूर्व में संजय जाट मनीष पंडित बबलू वर्मा, मीरा राठार, रजनी को जेल भेजा था। मीना दिवाकर की तलाश की जा रही थी। रविवार को दबिश देकर उनको भी गिरफ्तार कर लिया। एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि मीना दिवाकर महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष थीं। उनके खिलाफ 6 केस दर्ज हैं। इस मामले में भी तलाश की जा रही थी।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul