
उत्तर प्रदेश। पडरौना के सुकरौली के मझना नाला के पास छह जून को जबलपुर के युवक की हत्या कर लाश को फेंक दिया गया था। इस मामले का खुलासा रविवार को पुलिस ने कर दिया। इस मामले में एक महिला सहित तीन लोगों को पुलिस ने सबूतों के साथ गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। हत्या का कारण युवक के साथ फर्जी शादी कर उसकी संपत्ति हड़पने की साजिश बताया गया है। एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि सुकरौली में मिले शव की पहचान और घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गईं थीं। शव की पहचान के लिए टीम ने विभिन्न माध्यमों का सहारा लिया। जिससे उसकी पहचान मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पड़वार गांव निवासी इंद्र कुमार तिवारी (45) के रूप में हुई। शव की पहचान करने में मृतक के परिजनों की ओर से जबलपुर के स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई गुमशुदगी से भी मदद मिली।
पुलिस ने इंद्र कुमार की हत्या के मामले में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से पुलिस ने युवक का आधार कार्डए शादी के लिए लाया गया जेवरए नकदी आदि बरामद किया है।
उसने बताया कि कुछ समय पहले सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी पहचान देवरिया जिले के रहने वाले कौशल गौंड से हुई। बाद में दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया और गोरखपुर में एक किराए का कमरा लेकर रहने लगे।
योजना के मुताबिक कौशल कुमारए इंद्र कुमार से मिलने जबलपुर मध्यप्रदेश गया। जहां उसने साहिबा बानो को खुशी तिवारी के रूप में अपनी बहन बताकर शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद साहिबा बानो उर्फ खुशी तिवारी ने इंद्र कुमार तिवारी से कुछ दिनों तक फोन पर बातचीत की। फिर शादी करने करने के लिए उसको गोरखपुर बुलाया। तीन जून को इंद्र कुमार तिवारी गोरखपुर पहुंचा। योजना के तहत साहिबा बानो और कौशल कुमार ने इंद्र कुमार से उसकी संपत्ति को लेकर एक हलफनामा बनवाया। आरोपी साहिबा बानो ने बताया कि उसने कौशल और समसुद्दीन की मदद से इंद्र कुमार की हत्या की साजिश रची। पांच जून को साहिबा बानोए कौशल और समसुद्दीन इंद्र कुमार को अपने साथ लेकर कुशीनगर स्थित एक होटल गए। जहां शादी का झूठा नाटक करते हुए होटल के कमरे में मांग में सिंदूर लगवाकर झूठी शादी कराई गई।
इसके बाद आरोपियों ने प्लान के मुताबिक, इन्द्र कुमार तिवारी को पनीर राइस में नींद की गोलियां मिलाकर खिला दीं। जिससे वह कुछ देर बाद अचेत हो गया। इसके बाद तीनों ने उसे गाड़ी में बैठाकर घटनास्थल सुकरौली ले गए। जहां तीनों आरोपियों ने अचेत अवस्था में ही इंद्र कुमार तिवारी की चाकू से वारकर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक कर उसके पास मौजूद जेवर व पैसे लेकर भाग गए। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए गिरफ्तार गिए गए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
