15 Best News Portal Development Company In India

शिमला के भट्टाकुफर में ताश के पत्तों की तरह ढह गई बिल्डिंग, कुल्लू और मंडी में नदी का रौद्र रूप

हिमाचल प्रदेश। कई जिलों में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं और पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राजधानी शिमला के भट्टाकुफर इलाके में सोमवार की सुबह एक 5 मंजिला मकान बिल्कुल ताश के पत्तों की तरह ढह गया। यह हादसा मठु कॉलोनी में उस सड़क पर हुआ जो चामयाना सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की ओर जाती है। यह भवन फोरलेन निर्माण कार्य के जद में आने से खतरे में आ गया था और उसे बहुत पहले ही खाली करा लिया गया था।
गनीमत यह रही कि जिस समय यह मकान गिराए उस समय उसमें कोई भी नहीं रह रहा था। इस वजह से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। स्थानीय लोगों के अनुसारए यह मकान काफी समय से खाली पड़ा था और जर्जर हालत में था। हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए और प्रशासन को सूचित किया गया। भवन के मलबे को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से बताया गया है कि क्षेत्र में ऐसे जर्जर भवनों की पहचान की जा रही है ताकि समय रहते उचित कदम उठाए जा सकें और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके।
शिमला के साथ ही कुल्लू और मंडी में बीते 24 घंटों से रुक रुककर बारिश हो रही है, जिससे नदी नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए ब्यास नदी पर मंडी जिले में स्थित दोनों बांधोंए लारजी और पंडोह के भी गेट खोल दिए हैं। वहींए हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला मेंए हनोगी देवी पहाड़ परए जोगनी मोड़ में बरसाती झरने कुछ यूं बह रहे हैं कि कभी भी हादसा हो सकता है। इसकी वजह ये है कि इनमें पानी के साथ पत्थर भी बहकर आ जाते हैंए जिससे ये झरने लोगों के लिए काफी खतरनाक होते हैं।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul