15 Best News Portal Development Company In India

राजा चौधी ने श्वेता तिवारी को बताया ‘अनपढ़’, तलाक के आरोपों पर दी सफाई

हाल ही में एक साक्षात्कार में, टेलीविजन अभिनेत्री श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी ने अपने तलाक और उन पर लगे शारीरिक शोषण के आरोपों पर बात की। हिंदी रश के साथ बातचीत में, उन्होंने श्वेता पर ‘अनपढ़’ होने का आरोप लगाया और दावा किया कि उन्होंने अपनी बेटी पलक तिवारी के भविष्य की योजना बनाई थी। चौधरी ने कहा कि यदि उन्हें मौका मिलता तो वह श्वेता से पूछेंगे कि उन्होंने पुलिस को शामिल करने के बजाय उनके मुद्दों को निजी तौर पर क्यों नहीं सुलझाया। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि श्वेता के तत्कालीन साथियों ने उनके विवाह को समाप्त करने में एक भूमिका निभाई हो सकती है।
यह पूछे जाने पर कि क्या श्वेता परिवार की मुख्य कमाने वाली थीं और वह घर पर बच्चे की देखभाल कर रहे थे, चौधरी ने कहाए आप ऐसा कह सकते हैं। वह अधिक कमा रही थी, मैं कम कमा रहा था। मैं भी काम कर रहा था, लेकिन क्या इससे कोई फर्क पड़ता हैघ् एक आदमी अपना पूरा जीवन कमाता है जिस दिन एक महिला कमाती है, उसे लगता है कि यह उसका पैसा है। आदमी तो कभी नहीं कहता ये मेरा पैसा है। औरत का पैसा औरत का पैसा हो गया, अजीब नाटक है। फिर बातें होंगी कि कंधे से कंधा मिलाके चलेंगे, बाराबरी करेंगे, अबे कहां हो बाराबरी के लायक?
उन्होंने आगे दावा किया कि चूंकि श्वेता ने खुद पढ़ाई नहीं की थी इसलिए उन्होंने ही पलक के भविष्य की योजना बनाई थी। उन्होंने कहाए श्तुमने पैसे देखे नहींए बचपन से तुमने गरीबी की जिंदगी जी है चावल में रह रहे हो अचानक से जब पैसे आए तो दिमाग खराब होता है लोगों का। पढ़ाई.लिखाई तुमने की नहीं है अनपढ़ तुम वैसे होए झूठे हो। दुनिया जी रही होए तो जब आप काम करने लगते हो तो व्यक्ति एक जैसा नहीं रहता वह एक बिजनेसवुमन बन गई।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul