15 Best News Portal Development Company In India

मौत का झपट्टाः मिटटी की ढाय गिरने से एक ही परिवार के 6 लोग दबे, चार की मौत, गांव में मचा हाहाकार, हर आंख हुईं नम

आगरा। भरतपुर के गांव दौलतगढ़ में ढाय में दबकर एक परिवार के 6 सदस्यों में से 4 की मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया। मृतकों में जेठानी, देवरानी, भतीजा और भतीजा बहू थीं। शव दोपहर में गांव पहुंचे तो परिवार में चीत्कार मच गया। गांव में एक साथ एक ही जगह चारों चिताएं जलीं तो मौजूद सैकड़ों लोगों की आंख नम हो गईं।
सीकरी के गांव नगला उत्तू के अनुकूल (22) पुत्र विजेंद्र सिंह, विमला देवी (45), योगेश कुमारी (22), विनोद देवी (50) की दबने से मौत हो गई। दो घायलों का इलाज चल रहा है। विनोद देवी और विमला जेठानी-देवरानी थीं, जबकि अनुकूल भतीजा था। योगेश जेठ फौरन सिंह के बेटे अमित की बहू थी। हादसे के बाद भरतपुर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया।
पोस्टमार्टम के बाद चारों शवों को गांव में दोपहर लगभग एक बजे लाया गया। परिवार में चीत्कार मच गया। शवयात्रा एक साथ निकाली गई। गांव के श्मशान घाट पर एक साथ चारों की चिता सजाकर मुखाग्नि परिवार के बंटू ने दी। अंतिम संस्कार में आसपास के गांवों से भी लोग पहुंचे। लोगों का कहना था कि पीड़ित परिवार को प्रशासन से आर्थिक मदद मिलनी चाहिए।
चंबल जल परियोजना के तहत धौलपुर से भरतपुर की ओर नई पाइपलाइन डाली जा रही है। यह लाइन दौलतगढ़ के खेतों से होकर गुजर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कार्यदायी संस्था ने बिना किसी तरह के बैरिकेडिंग नहीं की गई थी। कार्यदायी संस्था के मजदूर 15 दिन पूर्व करीब 15 फीट गड्ढा पाइपलाइन डालने के लिए छोड़ गए थे। इसके बाद से ही आसपास के गांव घेवरीए जंगी का नगलाए गहनोली मोड़ए सामराए उत्तूए कल्याणपुरए खजूरी आदि के ग्रामीण घरेलू कामकाज के लिए मिट्टी को खोद कर ले जा रहे थेए जिससे गहरी सुरंग बन गई थी। बरसात के कारण यह धसक गई।
हादसे में इसी परिवार के अमित की पत्नी योगेश भी चल बसी। योगेश का एक साल का बेटा चैतन्य अपने पिता अमित के सीने से लगकर श्मशान घाट लेकर पहुंचा। पिता की गोद में खेल रहे चैतन्य को देखकर अमित बार.बार भावुक हो रहे थे। अमित थककर जमीन पर बैठ गए। पास में ही पत्नी की चिता थी। अबोध चैतन्य कभी हंसता तो कभी मां की याद करते रोता। उसे नहीं पता था कि अब उसके सिर से उसकी मां का साया हमेशा के लिए हट गया है। अमित और खेलते चैतन्य को देख भाजपा नेता रामेश्वर चौधरी भी अपनी आंखों के आंसुओं को नहीं रोक पाए। थाना क्षेत्र के ग्राम उत्तू में हुई चार लोगों की एक हादसे में मृत्यु के बाद थाना पुलिस द्वारा सहृदयता दिखाते हुए मृतकों की अर्थी को को कंधा तो दिया ही साथ ही प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह एवं कस्बा चौकी इंचार्ज गौरव सिंह राठी चिता लगाने के लिए उपले उठाते भी देखे गए।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul