15 Best News Portal Development Company In India

फ्लैट में मिलीं तीन लाशें, कपड़ा व्यापारी ने पत्नी-बेटी संग दी जान, सुसाइड नोट में क्या लिखा?

उप्र। लखनऊ में सोमवार सुबह एक कपड़ा व्यापारी के घर में तीन लोगों की लाशें मिली जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों में पति-पत्नी समेत नाबालिग बेटी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कपड़ा व्यापारी शोभित रस्तोगीए पत्नी सुचिता रस्तोगी और उनकी 16 साल की बेटी ख्याति रस्तोगी ने रविवार की रात जहर खाकर सुसाइड कर लिया। घर से मिले सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी और भारी लोन का जिक्र किया गया है।
घटना लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र के नक्खास स्थित अशरफाबाद इलाके में हुई। यहां स्थित एक फ्लैट से तीनों की लाश मिली हैं। जानकारी के मुताबिक शोभित की कपड़े की दुकान राजाजीपुरम में थी और वह एक बड़े व्यापारी थे। हालांकिए आर्थिक तंगी और कर्ज के दबाव ने उन्हें इस हद तक मजबूर कर दिया कि उन्होंने परिवार सहित यह खौफनाक कदम उठा लिया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लोन न चुका पाने के कारण परिवार आर्थिक तनाव से गुजर रहा था। पुलिस को शोभित के भाई शेखर रस्तोगी ने सुबह सूचना दी कि उनका भाई शोभितए भाभी सुचिता और भतीजी ख्याति अपने फ्लैट में बेहोश पड़े हैं। सूचना मिलते ही चौक थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में पता चला कि ख्याति ने आत्महत्या से पहले अपने चाचा को मोबाइल पर कॉल कर जहर खाकर जान देने की बात कही थी। शेखर ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दीए लेकिन जब तक पुलिस और परिवार वाले फ्लैट पर पहुंचेए तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। शोभित की पत्नी शुचिता एक हाउस वाइफ थीं और बेटी ख्याती 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। पड़ोसियों का कहना है कि शोभित ने दुकान में घाटा आने के चलते लोन लिया था लेकिन उसकी किस्तें वह समय से नहीं चुका पा रहा था। ऐसे में वह परेशान रहता था। उसने कई बार इस बात का जिक्र भी किया था।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul