15 Best News Portal Development Company In India

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे : दिल्ली से जालौन जा रही बस ट्रक से टकराई , तीन की मौत

उप्र। सवारियां लेकर जालौन जा रही प्राइवेट बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टाइल्स से भरे हुए ट्रक में पीछे से जा टकराई। इस हादसे में बस में आगे बैठीं तीन सवारियां बस से नीचे गिरकर घायल हो गईं। यूपीडा एवं नगला खंगर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सैफई पीजीआई में भर्ती करायाए जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। शनिवार को दिल्ली से 50 सवारियों को लेकर जालौन जा रही फौजी ट्रेवल्स की प्राइवेट बस, जिसको बस चालक राहुल चल रहा था। बस जब नगला खंगर क्षेत्र के अंतर्गत 68.300 किलोमीटर के समीप पहुंची। तभी अचानक चालक को नींद की झपकी आ गई। इसके चलते प्राइवेट बस नियंत्रित होकर आगे जा रहे टाइल्स से भरे हुए ट्रक में पीछे से जा टकराई। जिससे बस का आगे और बाएं तरफ का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इतना ही नहीं बस से तीन सवारियां नीचे गिर गईं जो गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर आई यूपीडा एवं नगला खंगर की पुलिस टीम ने दो घायलों को उपचार के लिए सैफई पीजीआई में भर्ती कराया है। नगला खंगर के इंस्पेक्टर गिरीश कुमार ने बताया कि बस में बैठी सवारियों में घायल हुए अंशुल निवासी थाना कोंच जिला जालौन, उमा देवी निवासी पश्चिम विहार दिल्ली तथा यशिका सिरोठिया निवासी स्टेशन रोड तुलसी नगर थाना कोतवाली उरई जिला जालौन शामिल हैं। सीओ सिरसागंज अनिमेष कुमार ने बताया कि हादसे में बस से गिरीं तीनों सवारियों की मौत हो गई है। उनके घरवालों को सूचना दे दी गई है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul