
आगरा। ताजनगरी स्थित चौपाटी में फूड कोर्ट के अलावा अब इंटरटेनमेंट हब बनेगा। जहां बच्चों के लिए टॉय ट्रेन, जिपलाइन कोस्टर, वॉटर राइडिंग से लेकर एम्फीथियेटर तक होगा। इसके लिए आगरा विकास प्राधिकरण ने 5 साल का करार किया है। बृहस्पतिवार को मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने चौपाटी का निरीक्षण किया। अगले एक सप्ताह में इंटरटेनमेंट हब का निर्माण शुरू हो जाएगा। चौपाटी के पीछे गीता गोविंद वाटिका में चल रहे कार्यों की मंडलायुक्त ने गुणवत्ता परखी। यहां म्यूजिकल फाउंटेन का प्रजेंटेशन हुआ। लाइटिंग पोलए स्कल्पचरए पाथवे का कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इससे पहले मंडलायुक्त इनर रिंग रोड स्थित टोल प्लाजा पहुंचे। जहां भारी वाहनों के लिए दो अलग लेन बनाने के निर्देश दिए। सीसीटीवी कैमरा 24 घंटे चालू रखने, सौंदर्यीकरण के लिए पौधरोपण कराने के निर्देश दिए। शाहजहां पार्क में प्रस्तावित संस्कृति वन का भी उन्होंने निरीक्षण किया। यहां 22 छोटे स्मारकों के मॉडल तैयार होंगे।
इसके बाद मंडलायुक्त सुभाष पार्क पहुंचे। मंडलायुक्त ने वोट संचालन और फूड कोर्ट शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही एक बड़ी टीवी स्क्रीन लगवाने और झोपड़ीनुमा हट बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोलीए सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन, मुख्य अभियंता केके बंसल, आरआरपी सिंह और राकेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
