15 Best News Portal Development Company In India

जमीनी विवाद में किसान की पीट-पीटकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

आगरा। शमसाबाद थाना क्षेत्र के हिरनेर गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों में बृहस्पतिवार को जमीन के विवाद में जमकर लाठी.डंडे चले। एक किसान की मौत हो गई। बेटे ने पीट.पीटकर मार डालने और तमंचे से फायर करने का भी आरोप लगाया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जांच में जुटी है।
शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम हिरनेर निवासी दरबन सिंह (60) का अपने चचेरे भाइयों से जमीन का विवाद था। आरोप है कि बृहस्पतिवार की दोपहर विवादित जमीन की जुताई करने चचेरे भाइयों का परिवार पहुंच गया। जिसका दरबन सिंह ने पहुंचकर विरोध किया। इससे दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। कहासुनी के बाद जमकर लाठी.डंडे चले। हमले में दरबन सिंह की मौत हो गई। मृतक के बेटे का आरोप है कि पिता को लाठी.डंडे से पीटकर मार डाला गया। इस दौरान तमंचे से फायर भी किया गया। हालांकि वह मिस हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चलेगा। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul