15 Best News Portal Development Company In India

खुलासाः बहू की हत्या कर दफनाने से पहले कलयुगी ससुर ने किया था दुष्कर्म, साजिश में सास भी थी शामिल

हरियाणा। फरीदाबाद जिले में बहू की हत्या कर शव को घर के बाहर दफनाने के मामले की जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। ससुर ने हत्या करने से पहले बहू के साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने कहा कि बहू की हत्या में सास भी शामिल थी और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, मृतका का पति अरुण घटना के बाद से फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। एक अधिकारी ने कहा कि मुख्य आरोपी भूप सिंह (ससुर) को अपराध शाखा ने फिर से तीन दिन की रिमांड पर लिया है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान ससुर ने खुलासा किया कि हत्या की योजना पहले ही बना ली गई थी।
मामले की जांच में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 24 वर्षीय बहू की हत्या की योजना 15 अप्रैल को बनाई गई थी। उसके पति व सास भी इस योजना में शामिल थे। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान भूप सिंह ने कथित तौर पर खुलासा किया कि योजना के अनुसार सास को 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के एटा में अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए भेज दिया गया था।
पुलिस के अनुसार, 21 अप्रैल की रात को अरुण ने अपनी पत्नी और बहन काजल के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं। पुलिस ने कहा कि खाना खाने के बाद दोनों ही भूतल और पहली मंजिल पर अपने-अपने कमरों में गहरी नींद में सो गए।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तय हुआ कि ससुर अकेले ही बहू की हत्या करेगा और अरुण भूतल पर बने कमरे में चला गया। उन्होंने कहा कि भूप सिंह देर रात तन्नू के कमरे में घुसा और दुपट्टे से उसका गला घोंटने ही वाला था लेकिन बेहोश बहू को मारने से पहले आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया।
पुलिस ने कहा कि भूप सिंह ने अपने बेटे और पत्नी को दुष्कर्म के बारे में नहीं बताया। कुछ देर बाद मुख्य आरोपी ने अरुण को ऊपर कमरे में बुलाया और दोनों ने शव को उठाकर गली में पहले से खोदे गए गड्ढे में पर फेंक दिया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने शव के ऊपर ईंट और मिट्टी डाल दी। आस-पड़ोस के लोगों को बताया गया कि गड्ढा सीवर बनाने के लिए किया गया है। नायब तहसीलदार जसवंत सिंह के सामने गड्ढा खोदा गया और बहू का शव बाहर निकाला गया।
ससुराल पक्ष के चार लोगों भूप सिंह, सास सोनिया, बेटे अरुण सिंह और बेटी काजल के खिलाफ पल्ला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। बहू की हत्या कर ससुराल पक्ष के लोगों ने शव को घर के सामने ही दफना दिया था। ससुराल पक्ष के लोगों ने करीब दो महीने तक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर मामले को छिपाए रखा।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul