15 Best News Portal Development Company In India

अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू, हजारों श्रद्धालु उमड़े, चप्पे-चप्पे की निगरानी कर रही पुलिस

भगवान जगन्नाथ की 148वीं रथयात्रा शुक्रवार सुबह अहमदाबाद में शुरू हुई, जिसमें हजारों श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए उमड़े। भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के रथों को सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार खलासी समुदाय ने शहर के जमालपुर क्षेत्र में स्थित जगन्नाथ मंदिर से बाहर निकाला। तीन रथों की भव्य शोभायात्रा 400 वर्ष पुराने मंदिर से शुरू हुई और पुराने शहर से होते हुए इसके रात आठ बजे
अहमदाबाद रथ यात्रा के लिए पुलिस की कड़ी सुरक्षा है, पुलिस ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मंदिर पहुंच चुके हैं और ड्रोन और एआई तकनीक की मदद से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम भी रथ यात्रा में शामिल हुई अहमदाबाद में रथ यात्रा पारंपरिक मार्ग से ही निकल रही है। रथ यात्रा में 10 ट्रक, 30 अखाड़े और 18 भजन मंडलियां हिस्सा लेंगी। लोगों की सुरक्षा के लिए क्राइम ब्रांच की टीम 45 ड्रोन से नजर रखेगी। 30 निजी ड्रोन भी मार्ग पर कड़ी नजर रख रहे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उनके परिवार के सदस्यों ने जगन्नाथ मंदिर में सुबह पूजा में भाग लिया, जबकि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हिंद विधि की, जो सोने की झाडू से सड़कों की प्रतीकात्मक सफाई की एक पारंपरिक रस्म है। शोभायात्रा में आमतौर पर 18 हाथी, 100 ट्रक, भान-मंडली (भक्ति समूह) और 30 अखाड़े (स्थानीय व्यायामशालाएं) शामिल होते हैं। यह शोभायात्रा आज 16 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कई ट्रकों को अलग-अलग थीम पर झांकियों के रूप में सजाया गया है। पूरे दिन भगवान जगन्नाथ और उनके भाई.बहन के दर्शन के लिए मार्ग के दोनों ओर लाखों श्रद्धालुओं के एकत्र होने की उम्मीद है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने शोभायात्रा के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। वार्षिक रथयात्रा की सुरक्षा के लिए शहर में लगभग 23,800 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इस रथयात्रा में 14.15 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul