
उप्र। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के बाद उनके रिश्तेदार जमकर चांदी काट रहे हैं। चाहे अवैध प्लॉटिंग हो या फिर सरकारी जमीन पर कब्जा करने की बात हो। माफिया अतीक के साड़ू इमरान और उसका भाई ज़ीशान लगातार जमीनों पर कब्जा करके बेच रहे हैं। इन दोनों अतीक के रिश्तेदारों ने साल 2021 मे कुर्क जमीन पर न केवल कब्जा किया बल्कि उसमें मकान बना कर बेच भी दिया।
पुलिस की जांच में सामने आया कि माफिया अतीक अहमद का साड़ू इमरान और उसका भाई जीशान अतीक के साथ मिलकर ही जमीनों का धंधा करते थे। दोनों भाई खुलदाबाद थाने के हिस्ट्री शीटर भी हैं। दोनों में जमीनों को लेकर ही अतीक से दुश्मनी शुरू हुई और इन लोगों ने अतीक और उसके बेटों के खिलाफ कई मुकदमा दर्ज करा दिया। सरकारी गवाह बनने पर इमरान के भाई जीशान उर्फ जानू को सरकार ने सुरक्षा के लिए गनर भी मुहैया कराया थाए लेकिन इन लोगों ने माफिया अतीक के रास्ते पर चलना शुरू किया और जमीनों पर कब्जे का धंधा शुरू कर दिया।
यहां तक की दोनों भाइयों ने सरकार द्वारा करेली बक्शी मोड़ मे सीलिंग की जमीन पर कब्जा करके उसमें भी प्लॉटिंग कर दी। राजस्व विभाग को जब इसका पता चला तो एक और मुकदमा दोनों भाइयों पर लेखपाल ने दर्ज कराया।
प्रयागराज के एडिशनल कमिशनर अजय पाल शर्मा ने बताया की इन का गनर वापस ले लिया गया है। जमीन के कब्जे की शिकायत पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अतीक के साड़ू इमरान जेई और उसके भाई जीशान पर विकास प्राधिकरण ने 10 दिन पहले भी अवैध प्लॉटिंग के लिए अलग-अलग 3 मुकदमा दर्ज कराया था।
इन दोनों भाइयों ने प्रयागराज के एयरपोर्ट इलाके में कई बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग करके लोगों को बेचा था। जिस तरह से दोनों भाइयों ने अतीक की तरह जमीन के धंधे में अपनी जड़े जमाई हैं। उससे साफ है कि प्रयागराज में ये लोग माफिया अतीक के ही नक्शे कदम पर चल रहे हैं। हालांकिए योगी सरकार की नजर समय रहते इन लोगों पर पड़ गई और कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है।
