
दुनिया के सबसे अमीर और अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज से शादी कर रहे हैं। जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। जेफ और लॉरेन की शादी को सदी की सबसे भव्य शादी कहा जा रहा है। इस शादी में 200 से ज्यादा मेहमान शामिल होंगे जिसमें कई टटप्च् सितारे भी शामिल हैं। जेफ बेजोस ने पहले शादी के लिए कैनारेगियो में एक खास जगह को चुना था, लेकिन बाद में काफी प्रदर्शन होने पर शादी का वैन्यू बदल दिया गया।
रॉयटर्स में छपी रिपोर्ट की मानें तो अब जेफ बेजोस की शादी का आयोजन ईस्ट कास्टेलो डिस्ट्रिक्ट में होगा। आर्सेनल वेनिस में एक बेहद खूबसूरत जगह है। चारों और पानी से घिरी इस जगह पर सिर्फ आसमान या पानी के रास्ते ही पहुंचा जा सकता है। ये जगह बेहद सुरक्षित है।
इस शादी में पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है। यही वजह है कि इसे सदी की सबसे मंहगी शादी माना जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में करीब 48 मिलियन यूरो यानि 55.69 मिलियन डॉलर और करीब 5,000 करोड़ का खर्चा किया जा रहा है।
मंगलवार से ही वेडिंग वैन्यू पर मेहमानों के लिए प्राइवेट जेट आने शुरू हो गए थे। इन प्राइवेट जेट से ही सारे गेस्ट शादी तक पहुंचेंगे। मेहमानों के लिए करीब 30 से ज्यादा वॉटर टैक्सियों का इंतजाम किया गया है जो शहर की नदियों से होते हुए वेडिंग हॉल तक पहुंचेंगी। इवांका ट्रम्प और जेरेड कुशनर शादी में सबसे जल्दी पहुंचने वाले मेहमानों की लिस्ट में शामिल हैं।्
खबरों की मानें तो जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज ने अपने सभी गेस्ट के लिए भव्य अमन वेनिस के साथ-साथ 4 दूसरे आलीशान होटल बुक कराए हैं। जिसमें ग्रिट्टी पैलेसए सेंट रेजिसए बेलमंड सिप्रियानी और होटल डेनियली शामिल है। यहां ठहरने वाले मेहमानों को सभी लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी।
इस शादी में करीब 200-250 मेहमानों के पहुंचने की उम्मीद है। जिसमें कई हाई-प्रोफाइल गेस्ट भी शामिल हैं। इवांका ट्रम्प, जेरेड कुशनर, कैटी पेरी, लियोनार्डो डिकैप्रियो, डायने वॉन फर्स्टेनबर्ग, किम कार्दशियन, मार्क जुकरबर्ग और बिल गेट्स भी शामिल हैं।
लॉरेन सांचेज एक फेमस जर्नलिस्ट हैं वो न्यूज एंकर और प्रोड्यूसर भी हैं। आपको बता दें कि बेजोस ने 2023 में सांचेज को प्रपोज किया था। दोनों ने ग्रैंड रिंग सेरेमनी की थी जिसमें जेफ बेजोस ने सांचेज को करीब 3.5 मिलियन डॉलर की प्लैटिनम डायमंड रिंग पहनाकर प्रपोज किया था। इस फंक्शन में भी कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुई थीं।
